Search

January 25, 2026 8:26 am

खनिज चेकपोस्ट पर एसपी का औचक निरीक्षण, बिना चालान पार नहीं होगा एक भी वाहन।

पाकुड़/ अवैध खनन पर लगाम कसने की कवायद के तहत पुलिस अधीक्षक पाकुड़ ने सोमवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत काशिला खनन चेकपोस्ट एवं कुसमा फाटक चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने चेकपोस्ट पर संधारित पंजी, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य अभिलेखों की गहनता से जांच की। इस दौरान चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना वैध माइनिंग चालान के कोई भी खनिज लदा वाहन चेकपोस्ट से गुजरने न पाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई तय है।

img 20250707 wa00264301985219683972073
img 20250707 wa00257072380641338745190

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर