Search

January 25, 2026 8:26 am

मतदाता सूची होगी दुरुस्त, नए बूथों की संख्या भी बढ़ेगी

राजनीतिक दलों संग जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की अहम बैठक

पाकुड़ | आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 और मतदान केंद्रों के रीसालाइजेशन को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में उपायुक्त ने दो टूक कहा — “योग्य मतदाता छूटे नहीं और अयोग्य जुड़े नहीं”। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है।

बूथों की संख्या बढ़ेगी, एजेंट दें राजनीतिक दल

Also Read: E-paper 07-12-2025

निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही रहेंगे। ऐसे में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन होगा और नए बूथ बनाए जाएंगे। इसके लिए बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी होगी। राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) की शीघ्र नियुक्ति का भी आग्रह किया गया।

झारखंड में भी जल्द शुरू होगा विशेष पुनरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार में पहले से ही Special Intensive Revision चल रहा है और जल्द ही झारखंड में भी यह अभियान शुरू होगा। इसके लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार और उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर