अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया (पाकुड़) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को पाकुड़िया थाना परिसर के सामने सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एएसआई महादेव चौधरी ने किया, जिसमें पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता रही। अभियान के दौरान विशेष रूप से दो पहिया वाहनों की जांच की गई। वाहन चालकों के कागजात, डिक्की और हेलमेट की सघनता से जांच हुई। जिन वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस या वाहन रजिस्ट्रेशन नहीं थे, उनके वाहनों को मौके पर रोक दिया गया। आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने के बाद ही संबंधित चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। एएसआई महादेव चौधरी ने मौके पर मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना न सिर्फ कानूनी ज़रूरत है, बल्कि जीवन सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने दोपहिया पर दो से अधिक सवारी ना बैठाने की सख्त हिदायत दी।