Search

July 27, 2025 6:36 pm

पाकुड़ से दिल्ली व पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जीएम को सौंपा पत्र।

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष निर्मल जैन के नेतृत्व में पाकुड़ पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के बाद एक विज्ञापन सौपा। ज्ञापन पत्र में लिखकर पाकुड़ से दिल्ली और पटना के लिए पूर्व में चलने वाली सीधी ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की मांग की है। चैंबर ने पत्र में कोविड महामारी से पहले चल रही गाड़ियों — जैसे सियालदह/वाराणसी/पटना एक्सप्रेस (13133/13134, 13119/13120), 53417/53418 बर्धमान/मालदा/टाउन पैसेंजर, 53137/53138 रामपुरहाट/बरहरवा पैसेंजर — को फिर से नियमित रूप से चलाने का आग्रह किया है।चैंबर के सचिव संजीव कुमार खत्री ने पत्र में लिखा है कि पाकुड़ झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र का प्रमुख जिला है और यहां के नागरिकों को दुमका, देवघर, गोड्डा, भागलपुर आदि के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत योजना” में शामिल किए जाने के बावजूद यहाँ कोई ठोस विकास नहीं हुआ है, जिससे क्षेत्र की उपेक्षा साफ झलकती है।पत्र में पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक से आग्रह किया गया है कि जनता की सुविधा के लिए इस गंभीर मुद्दे पर विचार कर पुराने रेल मार्गों को शीघ्र बहाल किया जाए। चैंबर ने विश्वास जताया कि रेलवे प्रशासन इस मांग को गंभीरता से लेकर जल्द कदम उठाएगा। मौके पर संजीव कुमार खत्री, पार्थो बनर्जी, अन्वारुल हक अंसारी, प्रवीण जैन, मौजूद थें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर