Search

July 27, 2025 11:22 pm

डीएवी स्कूल में सजी नेतृत्व की पाठशाला, छात्र परिषद को मिला दायित्व का ताज।

जज कुमार क्रांति प्रसाद ने किया अलंकरण, बोले—यही छात्र बनेंगे देश के भविष्य के लीडर।

पाकुड़। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को अनुशासन और नेतृत्व का अद्भुत संगम देखने को मिला। अवसर था—छात्र परिषद अलंकरण समारोह का, जहां भावी नेतृत्व के कंधों पर जिम्मेदारी का ताज सजा। समारोह का शुभारंभ जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री कुमार क्रांति प्रसाद और विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं की सरस्वती वंदना और पारंपरिक नृत्य से हुई, जिसने समां बांध दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन समेत विभिन्न पदों पर चयनित छात्र-छात्राओं को बैज, सैशे और ध्वज सौंपकर उन्हें उनके कर्तव्यों की औपचारिक जिम्मेदारी सौंपी। विद्यालय के चारों हाउस—दयानंद, अरविंदो, विवेकानंद और श्रद्धानंद के प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर न्यायाधीश श्री प्रसाद ने कहा, “कप्तान और छात्र नेता होना सिर्फ सम्मान नहीं, एक जिम्मेदारी है। जो आज यहां नेतृत्व सीख रहे हैं, वे कल देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाएंगे।”
वहीं, प्राचार्य डॉ. चक्रवर्ती ने नेतृत्व के मायनों को विस्तार देते हुए कहा, “नेतृत्व केवल निर्देश देना नहीं, बल्कि अनुशासन, कर्तव्यबोध, निष्ठा और सेवा का प्रतीक है। छात्र परिषद इन्हीं मूल्यों को आत्मसात करने का माध्यम है।”
इस गरिमामय आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। माहौल उत्साह, प्रेरणा और भविष्य के प्रति उम्मीदों से भरपूर रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर