Search

July 27, 2025 10:01 pm

10 जुलाई से शुरू होगा नामांकन, छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन।

एसकेएमयू अंतर्गत कॉलेजों में दाखिले की तैयारी पूरी, मेरिट लिस्ट जारी।

राजकुमार भगत

पाकुड़। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) अंतर्गत पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, देवघर, गोड्डा और जामताड़ा जिलों के कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 30 जून तक कुल 55,995 छात्रों ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है। अब नामांकन की प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों का सत्यापन 10 जुलाई से आरंभ होगा। इस बीच कॉलेजों में मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है, और छात्र अपने संबंधित कॉलेज जाकर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। संथाल परगना प्रमंडल में एसकेएमयू से 27 अंगीभूत कॉलेज, 14 संबद्ध कॉलेज, जिनमें 13 पुराने डिग्री कॉलेज, 5 नए डिग्री कॉलेज, 4 महिला कॉलेज और 5 मॉडल कॉलेज शामिल हैं, इनमें नामांकन की प्रक्रिया एकसाथ शुरू की जा रही है। हालांकि, इन कॉलेजों में फिलहाल इंटरमीडिएट की पढ़ाई अस्थायी रूप से बाधित है, लेकिन स्नातक पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर