इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान के अंतर्गत पाकुड़ शहर के वार्ड नंबर 3, छोटी अलीगंज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ० आदित्य रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ के द्वारा सामान्य एवं गंभीर बीमारियों की जांच किया गया। गंभीर बीमारियों की जांच के साथ साथ रोगी को सलाह देते हुए सदर अस्पताल पाकुड़ रेफर किया गया तथा सामान्य बीमारियां जैसे हाइपरटेंशन, सुगर, सर्दी, खांसी, बुखार, हाथ, पैर का फूलना, कमजोरी, एनीमिया इत्यादि जैसे बीमारियों को शिविर में ही जांच करते हुए उपचार किया गया।
जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ० एस के झा एवं जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ० एस के झा द्वारा भी कुछ मरीजों की बीपी एवं पल्स की जांच किया गया। डॉ झा ने बताया कि कैंप में कुल 70 महिला पुरुष एवं बच्चों की जांच किया गया। मौके पर मौजूद जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र पाकुड़ में कुल 6 स्वास्थ्य जॉच शिविर लगाया जाना है जिसमें अबतक कुल 4 शिविर लगाया जा चुका हैं। कल दिनांक 10 जुलाई को पाकुड़ शहर के टीनबंगला पोखर के पास स्वास्थ्य जॉच शिविर लगाया जाएगा जिसमें बागानपाड़ा, नया टोला, हिरण चौक अन्नपूर्णा कालोनी के लोग अपना स्वास्थ्य जॉच कराएंगे। शिविर में मुख्य रूप से स्वास्थ्य कर्मियों ने रस्वास्थ्य सेवा दिया जैसे ए एन एम, पॉलिना प्रमिला मुर्मू, सेलिन टुडू, लैब टेक्नीशियन मधुसूदन मंडल, एमपीडब्ल्यू रवि मरांडी, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद फहीम अख्तर, संजीव कुमार एवं सहिया सरिता देवी, सबिता देवी,कविता हाजरा उपस्थित रहे।
