Search

January 25, 2026 3:11 am

देसी पाठ्यक्रम के 40 इनपुट डीलरों को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरित।

किसानों को गांव स्तर पर मिलेगी तकनीकी सलाह और गुणवत्तापूर्ण इनपुट सामग्री

पाकुड़, जिला कृषि कार्यालय द्वारा आत्मा द्वारा देसी (DAESI) पाठ्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2018-19 बैच (टीपी नंबर 739) के 40 इनपुट डीलरों को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। सर्टिफिकेट का वितरण जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा, मृत्युंजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि देसी पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षित इनपुट डीलर खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारी किसानों को ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि इन डीलरों को बीज, खाद, कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक जैसे इनपुट की गुणवत्ता, उपयोग और वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी गई है ताकि वे किसानों की समस्याओं का समाधान कर सकें और फसल उत्पादन में वृद्धि हो सके।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को बिरसा फसल विस्तार योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के अंतर्गत मक्का और उरद बीज का भी वितरण किया गया। फैसिलिटेटर मु. शमीम अंसारी ने कहा कि इनपुट डीलरों को कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिक तकनीकों का प्रचार-प्रसार लगातार करते रहना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक-सह-फैसिलिटेटर देसी पाठ्यक्रम, मो. मेहबुब आलम, संजय कुमार एवं आत्मा के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

img 20250709 wa00658735156080838133877

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर