मोहर्रम और रथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर थानेदारों को दी शाबाशी
अपराध पर अंकुश लगाया थानेदार:एसडीपीओ।
पाकुड़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ दयानंद आजाद ने की।गोष्ठी में उन्होंने थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बढ़ाने और सक्रिय निगरानी रखने का निर्देश दिया। उपस्थित थानेदारों को अपराध नियंत्रण को ले कड़ा दिशा-निर्देश दिया गया। अपराध गोष्ठी में गत जुन महीने में विभिन्न थानों में दर्ज मामले की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।एसडीपीओ ने थानेदारों को निर्देश दिया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए थाना क्षेत्रों में दिवा, रात्रि व संध्या गश्ती को प्रभावी ढंग से लागू करें। थाना क्षेत्र में चल रहे जमीन विवाद को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करें। लंबित कांडों का निष्पादन करने में गंभीरता बरतें। लंबित कुर्की-जब्ती व वारंटों का भी निष्पादन शीघ्र करें। अवैध परिवहन पर अंकुश लगाएं। वही एसडीपीओ ने बीते दिनों शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए मोहर्रम और रथ यात्रा को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों की सराहना की और उन्हें शाबाशी दी।इसके साथ ही हाल ही में पाकुड़ में घटित लूटकांड में वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।गोष्ठी में पाकुड़ नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रयागराज, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार समेत अनुमंडल के सभी थानों के प्रभारी, निरीक्षक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।