Search

July 27, 2025 1:31 pm

एसपी ने किया महेशपुर व अमरापाड़ा थाना का औचक निरीक्षण,लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

पाकुड़: पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बुधवार को महेशपुर एवं अमरापाड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी को त्वरित निष्पादन का सख्त निर्देश दिया।उन्होंने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति और अपराध नियंत्रण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान निरीक्षक पंजी, दागी पंजी, सीडी पार्ट-03, सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के सक्रिय अपराधकर्मियों की विवरणी समेत अन्य संचिकाओं और पंजियों के संधारण की बारीकी से जांच की गई।एसपी निधि द्विवेदी ने संबंधित थाना क्षेत्रों में स्थित चेकपोस्टों का भी निरीक्षण किया और वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था, तैनात पुलिस बल की तत्परता तथा रजिस्टर संधारण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निगरानी और आने-जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।साथ ही थाना भवन व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए, नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने का भी आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को सजग और जिम्मेदार रहते हुए कार्य करने की हिदायत दी, ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर