पाकुड़ | धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बुधवार को सदर अस्पताल सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने और नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, सफाईकर्मी और सहिया दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए सभी कर्मियों से फीडबैक भी मांगा है। साथ ही अस्पताल परिसर के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कार्यशाला में विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ. मनीष कुमार, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र चौधरी सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

