Search

January 25, 2026 3:10 am

धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर में उमड़ी भीड़, विकास योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)ग्राम विकास को समर्पित “धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर” का आयोजन गुरुवार को पंचायत सचिवालय जमजोड़ी में उत्साह और सहभागिता के साथ आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने वक्तव्य में धरती आबा की विचारधारा—प्रकृति संरक्षण, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भरता—को अपनाने पर बल दिया।शिविर में जामकुन्दर, डुमरहीड़ और जमजोड़ी ग्राम के ग्रामीणों के लिए विधवा पेंशन, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग एवं सिकल सेल जाँच, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति, आय, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, जन-धन खाता, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन प्राप्त किए गये। शिविर में उपस्थित लोगों को स्वच्छता और नशा मुक्ति के प्रति शपथ भी दिलायी गयी। मौके पर प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी.दास,पंचायत सचिव मो. कमरुज्जमा दोनों पंचायत के वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण लाभुक मौजूद थे।*

img 20250710 wa00165590518709717437583

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर