Search

January 25, 2026 3:10 am

सदर अस्पताल में उपायुक्त ने बांटी जॉनसन बेबी किट, नवजातों को मिला जन्म प्रमाणपत्र।

अब Discharge के साथ ही मिलेगा जन्म प्रमाणपत्र, नहीं झेलनी पड़ेगी दौड़भाग

पाकुड़ | सदर अस्पताल में बुधवार को एक सराहनीय पहल के तहत उपायुक्त मनीष कुमार ने नवजात शिशुओं के साथ धात्री महिलाओं को जॉनसन बेबी किट का वितरण किया। खास बात यह रही कि जन्म के कुछ ही समय बाद सभी नवजातों का जन्म प्रमाणपत्र तत्काल बनवाकर मौके पर ही सौंपा गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, अब से अस्पताल से छुट्टी के समय ही बच्चों को जन्म प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। पहले इसमें काफी देरी होती थी, जिससे आम लोगों को सरकारी कामकाज में परेशानियां उठानी पड़ती थीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर