Search

January 25, 2026 1:30 am

जनता की पीड़ा लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे अजहरूद्दीन, ज़िला अध्यक्ष ने दिलाया जल्द राहत का भरोसा।

पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में आज स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर एक अहम बैठक हुई। क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद अजहरूद्दीन ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री श्रीकुमार सरकार एवं प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक़ से भेंट कर सड़क, बिजली, पानी, राशन वितरण एवं पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर चिंता जताई। मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता स्थिति को और गंभीर बना रही है। उन्होंने इन समस्याओं को कांग्रेस संगठन के माध्यम से उच्च स्तर तक पहुंचाने की मांग की। जिला अध्यक्ष श्री श्रीकुमार सरकार ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों से वार्ता कर समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनहित के मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम करती रही है और आगे भी करेगी। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक़ ने भी स्थानीय स्तर पर संगठन की सक्रियता और जनता के प्रति जवाबदेही को और मजबूत करने की बात कही।

Also Read: E-paper 13-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर