Search

July 27, 2025 11:18 pm

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिए सख्त निर्देश, कहा— लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन

पाकुड़: पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जून माह में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए।एसपी ने कहा कि प्रतिवेदित व निष्पादित कांडों की समीक्षा के बाद लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए। साथ ही डकैती, लूट, छिनतई, चोरी, गृहभेदन और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने जिले के सभी बैंक, एटीएम, ज्वेलरी दुकान, पेट्रोल पंप, महिला कॉलेज-हॉस्टल जैसे संवेदनशील स्थलों पर QR कोड स्कैनिंग के माध्यम से सक्रिय गश्ती और विशेष निगरानी रखने की बात कही, खासकर सरकारी बंदी के दौरान सतर्कता को प्राथमिकता देने को कहा।बैठक में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज करने और एनजीटी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया।इसके अलावा सभी थानों में लंबित वारंट, परिवाद, पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन से जुड़े मामलों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु नियमित वाहन जांच अभियान चलाने और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।एसपी ने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी, डायन प्रथा, मॉब लिंचिंग, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा के विषय पर मासिक जागरूकता अभियान चलाया जाए।पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित I-GOT पोर्टल, मिशन वात्सल्य, ई-साक्ष्य, सीआरआई-मैक्स, ई-बीट पेट्रोलिंग और एम-पासपोर्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के प्रशिक्षण और क्रियान्वयन को भी प्राथमिकता देने की बात कही गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर