Search

July 27, 2025 10:02 pm

आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर में रामगढ़ प्रेस क्लब के पत्रकारों ने लिया प्रशिक्षण

जिला ब्यूरो

रामगढ़। जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज के द्वारा बड़ी पहल की गई है जिसके तहत आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने हेतु प्रशिक्षण अगले छः माह में जिले के 2 लाख लोगों को आपदा मित्र के रूप में तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में प्रशिक्षण के पांचवें दिन गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने टाउन हॉल रामगढ़ में उपस्थित सभी रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों को क्लब के सचिव अमितेश प्रकाश की मौजूदगी में सीपीआर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया। उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां पत्रकारों एवं शिविर में मौजूद उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य के साथ साझा की। जिला प्रशासन द्वारा 15 जुलाई तक 3000 आम जनों, विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि को प्रशिक्षण देकर आपदा मित्र एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाने की योजना तैयार की गई है। ताकि उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में आम जनों को आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने हेतु प्रशिक्षण दिया जा सके।
इस दौरान संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, कि आप सभी” आपदा मित्र” के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है, विशेष रूप से चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में। यह पहल न केवल हमारी आपदा प्रबंधन क्षमताओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह समाज में जागरूक, सशक्त और संवेदनशील नागरिकों के निर्माण का भी प्रतीक है। प्राकृतिक या मानव-जनित आपदायें अप्रत्याशित होती है, परन्तु यदि हमारे पास प्रशिक्षित स्वयंसेवक हो, तो हम किसी भी संकट का सामना अधिक प्रभावी ढंग से कर सकते है। आप सभी आपदा मित्र आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार एवं जीवन रक्षक सहायता प्रदान करके अनगिनत जीवन बचाने में सक्षम होंगे। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से सभी को सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना एवं दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आपदा मित्र को प्रैक्टिकल भी कराया गया जिसमें रामगढ़ प्रेस क्लब की ओर से सचिव अमितेश प्रकाश, करमजीत सिंह जग्गी, अक्षय कुमार, राजेश वर्मा, राजेश कुमार प्रजापति सहित अन्य पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आपदा मित्रों (पत्रकारों) को प्रशस्ति पत्र रामगढ़ जिला, सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर