Search

July 27, 2025 9:55 pm

गुरु पूर्णिमा पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गायत्री परिवार ने किया सामूहिक हवन-यज्ञ।

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड समेत फुलझिंझरी, खक्सा, बड़ासिंहपुर, गणपुरा, हरिपुर, मोंगला बांध सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पारिवारिक भाव से आस्था की मिसाल पेश की। श्रद्धालु स्थानीय सिदपुर गर्मकुंड, तिरपितिया नदी तथा जंगीपुर, बहरमपुर, रघुनाथगंज के गंगाघाटों पर पहुंचे और पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना में लीन हो गए। स्नान उपरांत श्रद्धालुओं ने शिवालयों एवं अन्य मंदिरों में बेलपत्र, फूल व प्रसाद अर्पित कर ईश्वर से सुख-शांति एवं मंगल की कामना की। मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरु पूर्णिमा की पावन बेला पर गायत्री परिवार पाकुड़िया इकाई द्वारा विशेष सामूहिक हवन-यज्ञ, भजन-कीर्तन एवं पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन में ओम प्रकाश भगत, राजेश भगत, सुबोध भगत, रामबिलास भगत, अर्चना देवी, पुष्पा देवी, शोभा देवी सहित दर्जनों श्रद्धालु परिवारों ने भाग लेकर पूरे प्रखंडवासियों के कल्याण हेतु आहुतियां अर्पित की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर