Search

July 27, 2025 10:37 pm

वरिष्ठ अधिवक्ता सुबल राम दुबे को बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि, न्यायिक कार्य रहा स्थगित

पाकुड़। व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित बार एसोसिएशन सभागार में गुरुवार दोपहर एक शोकसभा का आयोजन कर वरिष्ठ अधिवक्ता सुबल राम दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बार एसोसिएशन के सचिव दीपक ओझा की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में अधिवक्ता समुदाय ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। दिवंगत दुबे का निधन बुधवार रात्रि लगभग 10 बजे उनके आवास पर हुआ। वे 75 वर्ष के थे। दुबे जी करीब 41 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में सक्रिय रहे। वे पाकुड़ जिला बार के वरिष्ठतम सदस्यों में गिने जाते थे। उन्होंने अपनी व्यावसायिक यात्रा की शुरुआत वर्ष 1983 में की थी। शारीरिक अस्वस्थता के कारण वे कुछ समय पहले बार से सेवानिवृत्त हो गए थे। सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान न्यायालय का समस्त कार्य स्थगित रहा। अपने उद्बोधन में सचिव दीपक ओझा ने कहा, दुबे जी एक नेकदिल, सरल स्वभाव और अनुशासित अधिवक्ता थे। उन्होंने हमेशा अधिवक्ता धर्म का पालन किया। अधिवक्ता कभी रिटायर नहीं होता, वह अंतिम सांस तक अधिवक्ता ही रहता है—दुबे जी इसका जीता-जागता उदाहरण थे।

शोकसभा में अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।

अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, रंजन बोस, निरंजन घोष, नृपेंद्र नाथ उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, सिद्धार्थ शंकर, निरंजन कुमार मिश्रा, अजीत रविदास, सुजीत दस, अनूप कुमार ओझा, राजीव यादव, अमरनाथ पांडे, आनंद किशोर ओझा, राहुल व्यास, मो. अब्बास अली, मर्सि जॉय लकड़ा, चांदनी तिवारी, राहुल सरकार, टुनटुन पंडित, अजय कुमार सौरव, स्वराज सिंह सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर