Search

January 24, 2026 11:57 pm

गुरु पूर्णिमा पर वेदांत आश्रम काठशल्ला में भव्य संघाधिवेशन, स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज ने किया मार्गदर्शन।

एस कुमार

महेशपुर (पाकुड़)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को वेदांत आश्रम काठशल्ला में आध्यात्मिक उल्लास से ओतप्रोत “गुरु पूर्णिमा विशेष संघाधिवेशन” का भव्य आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर श्रीमत् स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज की पावन उपस्थिति ने आयोजन को दिव्यता प्रदान की। संघाधिवेशन की शुरुआत पूजा-पाठ व मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसके पश्चात कीर्तन मंडली द्वारा भावपूर्ण भजन व कीर्तन प्रस्तुत किए गए। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर सत्संग का लाभ लिया और गुरु के चरणों में नमन किया। इस आध्यात्मिक समागम में उज्ज्वल भुईमाली, आनंद झा, मानव मंडल, जिष्णु मालाकार, मलय बनर्जी, मुकुल सरकार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं साधक शामिल हुए। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए जीवन में आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

img 20250710 wa00692711700521614183436
img 20250710 wa00681044511955854418987

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर