Search

July 27, 2025 7:21 pm

परिवार स्वास्थ्य मेला को लेकर जागरूकता रथ रवाना, जिलेभर में चलेगा जागरूकता अभियान।

“मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” थीम पर आधारित है इस वर्ष का मेला।

जिले में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता फैलाने और परिवार स्वास्थ्य मेला 2025 के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन पूरे जुलाई माह जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर आमजन को मेला की जानकारी देगा। उपायुक्त ने कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले इस मेला में अस्थायी व स्थायी दोनों प्रकार की परिवार नियोजन सेवाएं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। स्थायी विधि के अंतर्गत पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष मेले की थीम – “मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” के जरिए सुरक्षित मातृत्व और जिम्मेदार पितृत्व को बढ़ावा दिया जाएगा। गांव-गांव में “छोटा परिवार, सुखी परिवार” तथा “सही अंतर ही है, स्वस्थ मां एवं स्वस्थ बच्चे का मंतर” जैसे संदेशों को आम सभा, चौक-चौराहा बैठक और अन्य माध्यमों से जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। विशेष बात यह है कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु प्रेरकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी – महिला बंध्याकरण के लिए 300 रुपये एवं पुरुष नसबंदी के लिए 400 रुपये प्रति लाभुक। प्रेरक कोई भी सरकारी, गैर-सरकारी कर्मी, रिश्तेदार या स्वयं लाभुक हो सकते हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर