Search

July 27, 2025 11:34 pm

कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन हो पारदर्शी और समयबद्ध : उपायुक्त मनीष कुमार।

20 जुलाई को जिला स्तर पर अनुमोदन, जरूरतमंद बालिकाओं को मिलेगी प्राथमिकता

पाकुड़,/कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय नामांकन समिति की बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से की जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विशेष रूप से अनाथ, एकल अभिभावक की बच्चियां, नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बालिकाएं, आदिम जनजाति, दिव्यांग एवं अब तक नामांकन से वंचित बच्चियों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि नामांकन हेतु प्राप्त सूची की पुनः समीक्षा करते हुए आपत्तियों के निपटारे के उपरांत 17 जुलाई तक अंतिम सूची जिला कार्यालय में जमा करें, ताकि 20 जुलाई को जिला स्तर से अनुमोदन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ रघुवर तिवारी एवं कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डन सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
//for the subcategory part under jharkhand