Search

January 24, 2026 10:19 pm

पीएम जनमन व धरती आबा अभियान का भव्य आयोजन।

जनजातीय बहुल गांवों में सरकारी योजनाओं की पहुँची सीधी सौगात।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत में शुक्रवार को “पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान” के तहत एक व्यापक जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जनजातीय बहुल क्षेत्रों को केंद्र में रखकर चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सीधे पहुंचाना है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि यह विशेष अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक प्रखंड के ऐसे ग्रामों में संचालित किया जा रहा है, जहाँ 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजातीय जनसंख्या निवास करती है। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से सरकार जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कटिबद्ध है। शिविर में नए आधार कार्ड, आधार अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत योजना (पीएम-जेएवाई), पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, तथा मनरेगा जैसी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। इस जनकल्याण कार्यक्रम में बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, सीआई, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में जागरूकता की लहर देखी गई, जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपनी जरूरतों के अनुसार योजनाओं से जुड़ने पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के दायरे से वंचित न रह जाए।

img 20250711 wa00371952868875783374874

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर