पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत धनुषपूजा विद्यालय परिसर शुक्रवार को स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता का केंद्र बना रहा। “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत छात्रों को साफ-सफाई के महत्व और स्वच्छ जीवनशैली की जानकारी दी गई। बच्चों को विशेष रूप से हाथ धोने की सही विधि, घर के शौचालय की स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की बारीकियां बताई गईं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सलाह दी गई कि वे अपने स्कूल बैग में किताबों के साथ-साथ एक छोटा हैंडवॉश ट्यूब या पेपर सोप अवश्य रखें। खाना खाने से पहले और शौचालय उपयोग के बाद हाथ धोने की आदत को दिनचर्या में शामिल करें। कार्यक्रम में यह भी समझाया गया कि गंदे हाथों से कैसे संक्रमण और बीमारियां फैलती हैं और स्वच्छ हाथों से इससे कैसे बचा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण एवं नगर परिषद की ओर से नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे, अभियंता शाहिद, संजीत, सफाई पर्यवेक्षक संजय योगेंद्र समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को व्यवहारिक उदाहरणों से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।








