Search

January 24, 2026 10:14 pm

सखी मंडल की रंगोली से सजे गांव, स्वच्छता का लिया संकल्प।

जेएसएलपीएस और ग्रामीण महिलाओं की पहल लाई स्वच्छता की अलख।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने की दिशा में जिले के ग्रामीण इलाकों में सखी मंडल की दीदियों ने अनोखी पहल की है। शुक्रवार को प्रखंड के पलियादाहा, डोमनगड़िया, बेनाकुडा, सिंहपुर सहित कई गांवों में दीदियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इन रंगोलियों के माध्यम से गांव-गांव में स्वच्छता, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलजमाव रोकथाम तथा स्वच्छ आदतों के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) की सक्रिय भूमिका रही, जिसकी बदौलत सखी मंडल की दीदियां लगातार जन-जागरूकता के अभियान में जुटी हैं।
बीपीओ राजीव कुमार और सखी मंडल की प्रतिनिधि तुलसी गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में रैली, बैठक व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे अपने घरों के आसपास सफाई रखेंगे, जलजमाव नहीं होने देंगे और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में सखी मंडल की दीदियां उपस्थित रहीं और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ गांव-गांव में स्वच्छता की अलख जगाई। गांववासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी का वचन दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर