Search

January 24, 2026 8:40 pm

एक सच्चा खिलाड़ी मैदान पर ही नहीं बल्कि अपने आचरण में भी खेल भावना दिखाता है- डॉ आशा लकड़ा

अक्षय कुमार सिंह

रामगढ़। राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई क्लस्टर – lll फुटबॉल टूर्नामेंट राधा गोविंद विश्वविद्यालय एवं छावनी परिषद फुटबॉल ग्राउंड में खेला गया जिसमें लगातार दूसरे दिन भारी बारिश के बावजूद भी सभी टीमों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। आज कुल 13 टीमों द्वारा मैच खेला गया। अंडर -19 में 5 मैच, अंडर-17 में 6 मैच और अंडर – 14 में 2 मैच खेला गया। इस मैच में अंडर -19 से विद्या भारती चिन्मया स्कूल, सेंट जॉन स्कूल रांची, डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना, अंडर- 17 में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल, द त्रिभुवन स्कूल, रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल विजेता रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह, सचिव प्रियंका कुमारी, सभी प्रमुख अधिकारीगण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार की वर्तमान सदस्य डॉ आशा लकड़ा, बृजकिशोर पासवान, पी के दास, कुशेश्वर, सिद्धार्थ शंकर चौधरी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कुलाधिपति बी एन साह ने पुष्पगुच्छ , प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर किया। डॉ आशा लकड़ा ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि खेल को खेल भावना से खेलते हुए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें, यही हमारी शुभकामना है। विजेता टीम के छात्र दिलीप कुमार ने मैच जीतने पर काफी गर्व महसूस किया और उन्होंने कहा कि राधा गोविंद विश्वविद्यालय की विधिव्यस्था बहुत ही अच्छी है और इतने भारी बारिश के बावजूद भी मैच जीतकर हमें बहुत खुशी हुई। कुलाधिपति बी एन साह ने अपने संबोधन में कहा खेल हमारे जीवन में सहभागिता, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास का निर्माण करता है। सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न और आवश्यक हिस्सा है। मौके पर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, डॉ संजय सिंह,सभी विभागों के व्याख्यातगण, शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

img 20250711 wa00578995631236597751041
img 20250711 wa00562805948672180358948
img 20250711 wa00552376430289015886441

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर