Search

July 14, 2025 3:25 pm

बिचपहाड़ी पंचायत भवन में आयोजित हुआ लाभ संतृप्ति शिविर।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड के बिचपहाड़ी पंचायत भवन में शनिवार को पीएम-जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पंचायत के मुखिया हरिदास टुडू, पंचायत सचिव और वार्ड सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना और जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना था। शिविर में आधार कार्ड, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजनाएं, मनरेगा और आईसीडीएस सहित कई योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया। शिविर में पंचायत सचिव, मुखिया हरिदास टुडू, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण और लाभुक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर