Search

July 13, 2025 7:35 pm

हैंडपंप से गंदा पानी पीने को मजबूर पोखरिया के ग्रामीण, प्रशासन से लगाई गुहार।

पाकुड़, दादपुर पंचायत। पोखरिया गांव में वर्षों से उपयोग में लाए जा रहे हैंडपंप से अब दूषित पानी निकलने लगा है, जिसे पीने को ग्रामीण मजबूर हैं। यह हैंडपंप गांव के प्रधान किसको सोरेन के घर के पास स्थित है। ग्रामवासी मानसिंह सोरेन ने बताया कि हैंडपंप के चारों ओर जलजमाव होने से गंदा पानी नीचे चला जाता है और वही पानी हैंडपंप से निकल रहा है। पानी से तेज बदबू आती है, साथ ही इसमें आयरन और अन्य हानिकारक तत्वों की मौजूदगी की आशंका भी ग्रामीण जता रहे हैं। लगातार इस दूषित पानी के सेवन से लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या की जानकारी पंचायत मुखिया को भी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दूषित जल निकासी की व्यवस्था हो जाए, तो उन्हें काफी राहत मिल सकती है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि गांववासियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके और स्वास्थ्य संबंधी खतरे टाले जा सकें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर