Search

July 13, 2025 8:25 pm

प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने एसडीओ — कार्यालय में बधाइयों का लगा तांता

पाकुड़िया : झारखंड सरकार की अधिसूचना संख्या 41/10 के तहत 11 जुलाई 2025 को पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सोमनाथ बनर्जी को विभागीय प्रोन्नति देकर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस उपलब्धि से न सिर्फ प्रशासनिक महकमे में उत्साह का माहौल है, बल्कि प्रखंड एवं अंचल के अधिकारियों-कर्मचारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। श्री बनर्जी की पदोन्नति की सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यालय में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीपीओ जगदीश पंडित, एई रोहित गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास, जेई लालू रविदास, विष्णु लाल यादव, पुलक लेट समेत कई अधिकारियों व कर्मियों ने श्री बनर्जी को पुष्पगुच्छ एवं शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री बनर्जी ने पाकुड़िया में विकास कार्यों को एक नई दिशा दी और पारदर्शी प्रशासन के जरिए आम जनता का भरोसा जीता। वे मेहनती, कर्मठ और जनसरोकारों को प्राथमिकता देने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। बधाई देने आए पदाधिकारियों व कर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एसडीओ के रूप में भी वे अपनी ईमानदार कार्यशैली से प्रशासनिक तंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर