Search

October 20, 2025 3:10 am

तेज बारिश के बीच तेतुलिया में गिरी आकाशीय बिजली, युवक झुलसा, अस्पताल में चल रहा इलाज।

पाकुड़िया/ एक ओर जहां पाकुड़िया प्रखंड तपती गर्मी और उमस से बेहाल था, वहीं रविवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान देखते ही देखते काले बादलों से घिर गया और फिर शुरू हो गई मूसलधार बारिश, जो घंटों तक थमती नहीं दिखी। बारिश के साथ गगनचुंबी बिजली की डरावनी गड़गड़ाहट ने माहौल को और भी भयावह बना दिया। इसी बीच तेतुलिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। ग्राम कांकजोल निवासी ताला बाबू मरांडी, जो अपने एक रिश्तेदार के घर दरवाजे के पास खड़े थे, उसी दौरान एक जोरदार बज्रपात हुआ। बिजली की तेज चमक और धमाके से पूरा इलाका कांप उठा। इस झटके की चपेट में आकर ताला बाबू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर