Search

July 14, 2025 2:18 pm

डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए शिविर का आयोजन, उपायुक्त ने की पहल की सराहना।

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभुकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र सुलभ कराने के उद्देश्य से रविवार को सदर प्रखंड सभागार, पाकुड़ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक कांति रश्मि एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र एक आधार आधारित सेवा है जो लाभार्थियों के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से जारी की जाती है। उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन तीन ग्राम पंचायतों में ऐसे शिविर लगाए जाएंगे, ताकि पेंशनधारी बिना किसी परेशानी के अपना प्रमाणपत्र बनवा सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लाभुकों को आधार सीडिंग व बैंक में ई-केवाईसी करवाने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर