Search

July 14, 2025 11:51 am

रैयतों से संवाद, भुगतान को लेकर प्रशासन सक्रिय — गम्हरिया व तोड़ाई में हुआ भू-अर्जन शिविर एवं बैठक का आयोजन

पाकुड़ | जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्यों में पारदर्शिता और रैयतों की सहमति सुनिश्चित करने की दिशा में अहम पहल की जा रही है। इसी क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अजय सिंह बड़ाईक के नेतृत्व में शनिवार को लिट्टीपाड़ा अंचल के गम्हरिया गांव में एक विशेष शिविर आयोजित कर रैयतों से संपर्क स्थापित किया गया तथा भू-अर्जन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों का संकलन किया गया। शिविर के दौरान रैयतों को उनके अधिकारों, मुआवजा प्रक्रिया तथा दस्तावेजी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु अधिकारियों ने मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी के साथ हिरणपुर अंचल के तोड़ाई मौजा में विवादित एवं असहमति वाले मामलों को सुलझाने की दिशा में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने रैयतों से संवाद कर उन्हें भुगतान की प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर लिट्टीपाड़ा के अंचलाधिकारी श्री संजय कुमार तथा हिरणपुर के अंचलाधिकारी श्री मनोज कुमार सहित भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी एवं संबंधित अंचलों के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर