Search

July 14, 2025 12:15 pm

सड़क बनी, पर सुखा गया नल — टूटी पाइपलाइन से पाकुड़िया बाजार में गहराया जलसंकट, आंदोलन की चेतावनी।

पाकुड़िया बाजार में दो महीने पहले बने पीसीसी सड़क ने अब लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। दिनेश गुप्ता के घर से रामसागर गुप्ता के घर होते हुए मस्जिद तक बनाई गई इस सड़क के निर्माण के दौरान पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन जगह-जगह से टूट गई है। ग्रामीणों ने इस लापरवाही के खिलाफ उपायुक्त मनीष कुमार से लिखित शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पहले इलाके में जलापूर्ति की व्यवस्था बिल्कुल ठीक थी, लेकिन सड़क निर्माण के दौरान संवेदक की लापरवाही ने पाइप को कई जगहों पर नुकसान पहुंचा दिया। नतीजा ये हुआ कि अब नल से पानी नहीं आता, बल्कि पानी सड़क पर बह जाता है।
पाकुड़िया बाजार स्थित सोलर जलमीनार भी इस समय बेकार पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार में लगा मेन स्विच और पाइपलाइन खराब हो चुकी है। पानी टंकी तक पहुंच ही नहीं पा रहा है। ऊपर से बहते पानी की वजह से सड़कें भी गीली और कीचड़युक्त हो गई हैं, जिससे आवागमन में भी दिक्कत हो रही है।
पप्पू गुप्ता, अंगूर गुप्ता, बादल भगत, राजेश गुप्ता, रामसागर गुप्ता समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस टंकी से इलाके के लोग पीने के साथ-साथ घरेलू कार्यों में भी पानी का उपयोग करते थे, लेकिन अब सबकुछ ठप हो गया है। पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर जो सुविधा दी, वह संवेदक की लापरवाही और विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ चुकी है। उनका कहना है कि अगर एक सप्ताह के भीतर पाइपलाइन दुरुस्त नहीं हुई, तो वे मजबूर होकर आंदोलन करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर