हिरणपुर (पाकुड़): परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डांगापाड़ा में शिविर आयोजित हुई। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बन्ने सिंह मीणा ने छह किशोरियों के बीच छाता का वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ने बताया कि किशोरी , गर्भवती व धातृ माता आदि को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय समय पर उपहार देते आ रहा है। इसमे महिलाओ को परिवार नियोजन को लेकर Bana जागरूक कर रही है। शादी के दो वर्षों के बाद पहला बच्चा , तीन वर्षों के अंतराल में दूसरे बच्चे के लिए महिलाओ को प्रेरित भी की जा रही है। इसमे महिलाओ को पोष्टिक आहार सहित अन्य बीमारियों को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। वही विटामिनयुक्त दवाइयां भी दी जा रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सहिया दीप्ति दास आदि उपस्थित थे।
