राजकुमार भगत
पाकुड़। श्रावण की पहली सोमवारी पर सत्य सनातन संस्था द्वारा जिले के प्रमुख शिवालयों में निशुल्क पूजन सामग्री वितरण कर श्रद्धालुओं की सेवा की गई। संस्था के अध्यक्ष रंजीत राणा के निर्देशन में बेलपत्र, गंगाजल, पुष्प और कच्चा दूध शिव भक्तों के बीच बांटा गया। भगतपाड़ा, कूड़ापाड़ा, रेलवे कॉलोनी और मुख्य सड़क स्थित शिव मंदिरों में हुए इस सेवा शिविर का नेतृत्व पुरोहित रोहित दास ने किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस सेवा का लाभ उठाया। संस्था बीते छह वर्षों से यह सेवा परंपरा निभा रही है। इस मौके पर हर्ष भगत, अजय भगत, गौतम कुमार, मिंटू गिरी, रतन साहा समेत कई श्रद्धालु और युवाओं ने भी योगदान दिया। छोटे भक्तों—आयुष, शिवम, राजा, जय और विशाल—की भागीदारी ने सेवा को और भी भावपूर्ण बना दिया।