Search

October 19, 2025 11:56 pm

पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान कार्यक्रम आयोजित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदहा एवं जयनगरा पंचायत में सोमवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अभियान में जनजातीय बहुल ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । वही बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया की यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलाई जा रही है और इस अभियान के तहत अधिक जनजातीय बहुल गांवों को आच्छादित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले ग्रामों को लिया गया है।इसका लक्ष्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।इस अभियान के तहत इन गांवों में विभिन्न शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में नये आधार कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत (पीएमजेएवाइ) कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा आदि के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी विकास योजनाओं से जनजातीय समुदाय को जोड़ते हुए उनको इसके प्रति जागरूक करना है।इस मौके पर बीपीआरओ प्रशंजित मंडल,पंचायत सचिव सोमनाथ राजवंशी,मुखिया ,पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य ,रोजगार सेवक नूरआलम शेख समेत कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे ।

img 20250714 wa0023383740428397769668
img 20250714 wa00227947905544472547472

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर