Search

October 20, 2025 12:01 am

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब।

राजकुमार भगत

पाकुड़। सावन की पहली सोमवारी को रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालु भक्ति में डूबे नजर आए। शहर के तमाम शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही से भगवान शिव का जलाभिषेक कर बेलपत्र, पुष्प और अक्षत अर्पित किए। भगतपाड़ा शिव मंदिर, कोटेश्वर नाथ मंदिर, त्रिलोकेश धाम, तांती पाडा शिव मंदिर,महाकाल मंदिर, बाबा जटाधारी मंदिर, बाबा दूधनाथ मंदिर, शिव शीतला मंदिर, बिजली कॉलोनी शिव मंदिर, रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समितियों ने पहले से तैयारियां कर ली थीं। कहीं रंग-रोगन तो कहीं अधूरे जीर्णोद्धार के बीच भी भक्ति में कोई कमी नहीं दिखी। भगतपाड़ा शिव मंदिर को बाहर से सजाया गया, वहीं शाम को भगवान शिव का श्रृंगार पूजन भी हुआ।

img 20250714 wa00241203015219332049286

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर