Search

October 19, 2025 11:54 pm

चाप गांव की सफाई व्यवस्था देख बोले सर्वेक्षक— स्वच्छता में दम है, मेहनत दिख रही है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार की टीम ने किया निरीक्षण, गांव की व्यवस्था को सराहा।

पाकुड़ | जल शक्ति मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)–2025 के तहत सोमवार को स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने महेशपुर प्रखंड के धर्मखापाड़ा पंचायत के चाप गांव और हिरणपुर प्रखंड के केंदुआ गांव का निरीक्षण किया। गांव की साफ-सफाई देखकर टीम के सदस्यों ने संतोष जताया और ग्रामीणों की जागरूकता की तारीफ की। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की स्वच्छता, सूखा व गीला कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरे का निपटान, छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय, भस्मक निर्माण, कंपोस्ट पिट, सोख्ता गड्ढा, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्र समेत कई बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई। टीम ने घर-घर जाकर व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति का भी MIS के आधार पर आकलन किया। इस मौके पर भारत सरकार की स्वतंत्र एजेंसी ASM के प्रतिनिधि सर्वेक्षणकर्ता स्माइल अंसारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद प्रसाद सिंह, जिला समन्वयक IEC इमरान आलम, कनीय अभियंता सुवेंदु मिश्रा, जल सहिया पिंकी माल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

img 20250714 wa00334574143467797471847

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर