इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़): GD NEWS LIVE में प्रकाशित खबर “दलदल में फंसी व्यवस्था, प्रसव पीड़ा में तड़पती महिला को खटिया पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया, कीचड़ में फंसी एंबुलेंस” ने आखिरकार शासन-प्रशासन को जगाने का काम किया। खबर के प्रकाशन के बाद जनप्रतिनिधियों की नींद टूटी और ग्रामीणों की लंबे समय से उपेक्षित मांग पर त्वरित कार्रवाई शुरू हुई। महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए असकंधा पंचायत अंतर्गत बोरियो स्कूल से बोरियो गांव तक की जर्जर सड़क की मरम्मत का आदेश जारी किया। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह भारी बारिश के कारण यह सड़क दलदल में तब्दील हो गई थी, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना बुरी तरह प्रभावित था। इसी रास्ते में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बीच अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन एंबुलेंस कीचड़ में फंस गई। ऐसे में ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए महिला को खटिया पर लादकर अस्पताल पहुंचाया था — यह दृश्य पूरे इलाके में संवेदना और आक्रोश का कारण बना। प्रभावशाली जनदबाव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तत्परता से सड़क मरम्मत कार्य त्वरित रूप से शुरू किया गया। ग्रामीणों ने भी इसमें सक्रिय सहयोग दिया, खुद गड्ढों को भरने में जुट गए। कुछ ही घंटों में कीचड़ में सनी सड़क को इस कदर सुधार दिया गया कि अब उस पर पैदल और दोपहिया वाहनों की आवाजाही संभव हो गई है। मरम्मत कार्य के दौरान एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, झामुमो नेता सुनील मुर्मू, नहासन बेसरा, भावेश हेम्ब्रम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
