कांग्रेस नेता तनवीर आलम की पहल रंग लाई, वर्षों पुराना सपना हुआ साकार।
राजकुमार भगत
रानीपुर बड़ा शाहबा गांव में वर्षों से चले आ रहे बिजली संकट का अंत हो गया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम की पहल और प्रयास से गांव में 63 K.V. क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। इस खबर से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव के लोगों ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए तनवीर आलम का आभार जताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक ट्रांसफार्मर नहीं, बल्कि उनके जीवन में रोशनी और उम्मीद की नई किरण है। वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के चेहरों पर अब खुशी साफ झलक रही है। स्थानीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी की सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही। ट्रांसफार्मर स्थापना के मौके पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अलीम शेख, शरीफ मोमिन सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर तनवीर आलम ने कहा, गांव की समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं। जब तक हर घर में रोशनी नहीं पहुंचेगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास के लिए और भी कई योजनाएं लागू की जाएंगी।