Search

July 27, 2025 11:25 pm

चाय दुकान को चोरों ने बनाया निशाना,हजारों की नगदी समेत जरूरी दस्तावेज उड़ाए।

पाकुड़ | नगर थाना क्षेत्र के मैन रोड स्थित मधुबन होटल के समीप संचालित अनूप टी स्टॉल को देर रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। दुकान मालिक अनूप कुमार मंडल जब 18 जुलाई की सुबह पहुंचे, तो दुकान खुली देख उनके होश उड़ गए। दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर रखा नकद व सामान गायब थे। पीड़ित के मुताबिक, 16 जुलाई की शाम वे अपने बीमार चाचा के इलाज के लिए जल्दी में दुकान बंद कर चले गए थे। दो दिन बाद लौटने पर चोरी का पता चला। चोरों ने दुकान में रखे करीब ₹20 हजार नकद, जिसमें बिक्री की राशि, सिक्कों का खुदरा और दुकान किराया के लिए रखे गए रुपए शामिल थे,जिसपर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा गैस के कागजात, लैंप्स पासबुक जैसे जरूरी कागजात भी गायब हैं। घटना की लिखित शिकायत नगर थाना में दर्ज की गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है जल्द मामले की जांच कर अज्ञात चोरों को पकड़ा जाएगा फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अनूप मंडल ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि “छोटी दुकान है, इतनी बड़ी क्षति उठाना मुश्किल है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द दोषियों तक पहुंचेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर