Search

December 30, 2025 2:57 am

उपायुक्त ने किया प्रेस क्लब का निरीक्षण, सुविधाओं के विस्तार का दिया भरोसा

पाकुड़ जिले में पत्रकारिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने जनसंपर्क पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू के साथ संयुक्त रूप से जनसंपर्क विभाग स्थित प्रेस क्लब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लब की वर्तमान अवस्थिति और उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने उपायुक्त से क्लब में आवश्यक सुविधाओं की मांग रखी। इनमें जर्जर हो चुकी कुर्सियों को बदलना, वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराना और पत्रकारिता से जुड़ी पुस्तकों की व्यवस्था शामिल थी। पत्रकारों ने बताया कि ये सुविधाएं प्रेस क्लब की उपयोगिता और कार्यक्षमता को बेहतर बनाएंगी। उपायुक्त मनीष कुमार ने पत्रकारों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रेस क्लब में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे प्रेस क्लब एक सशक्त संवाद केंद्र के रूप में कार्य कर सके। निरीक्षण के दौरान पत्रकार जयदेव, सोहन प्रामाणिक, प्रीतम सिंह यादव, नूरुल इस्लाम सहित कई अन्य कई पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर