बजरंग पंडित
पाकुड़। लगातार हो रही बारिश ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं इंसानियत की मिसाल भी सामने आई है। बुधवार रात नबीनगर गांव की एक विधवा महिला के मिट्टी का घर तेज बारिश में भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त वह अपने चार मासूम बच्चों के साथ घर के अंदर थी। सौभाग्य से सभी बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन पूरा परिवार बेघर हो गया। पति के निधन के बाद पहले ही जीवन संघर्ष बन चुका था, अब जब सिर से छत भी छिन गई, तो महिला पूरी तरह बेसहारा हो गई। इस दुख की घड़ी में गुरुवार को पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने महिला को नया घर बनवाने का वादा किया और तत्काल एक महीने का राशन भी उपलब्ध कराया।
अजहर इस्लाम ने कहा, सेवा मेरा संकल्प है। इस मां और उसके बच्चों को सुरक्षित जीवन देने के लिए जल्द ही घर का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
