प्रशांत मंडल
Also Read: पुलिस-पब्लिक समन्वय से क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था कायम करेंगे, थाना प्रभारी गौरव कुमार।
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के गोविंदपुर हाईवे एक्सप्रेस बरमसिया गांव के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रंजीत हांसदा 18 वर्ष गांव भिलाई का रहने वाला था। किसी कार्य के लिए लिट्टीपाड़ा आए थे। लिट्टीपाड़ा से पैदल ही अपने गांव जा रहे थे उसी दरमियान पीछे से किसी अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गए। युवक वहीं नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां डॉक्टरों द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही युवक को पैर में गंभीर चोट लगी है। डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए युवक को दुमका रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Posts
Also Read: खनन का ख़ज़ाना, गांवों की बदहाली।