Search

July 27, 2025 9:40 pm

किसानों के बीच निःशुल्क उड़द बीज का वितरण, प्रगतिशील किसान उत्साहित।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़) — किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत पाकुड़िया प्रखंड में कृषि विभाग और झारखंड राज्य आजीविका प्रोमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में कुल 194 एनआरएलएम समूहों के लाभुक किसानों के बीच निःशुल्क उड़द दाल के बीज का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों — बीचपहाड़ी, सालपानी, चांदना, मडगांव, बरमसिया आदि में आयोजित किया गया, जहां बीज प्राप्त कर किसान बेहद प्रसन्न नजर आए। किसानों ने बताया कि इस वर्ष मानसून अनुकूल है और उन्हें उड़द की अच्छी पैदावार की पूरी उम्मीद है। उनका कहना है कि बीज की गुणवत्ता बेहतर है और समय पर यह सहायता मिलने से खेती को गति मिलेगी। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास, आत्मा के एटीएम, जेएसएलपीएस के अनूप कुमार, बीपीओ राजीव कुमार, एवं विभिन्न गांवों से आए महिला एवं किसान समूहों के सदस्य उपस्थित रहे। कृषि विभाग एवं जेएसएलपीएस की इस पहल को किसानों ने सराहा और भविष्य में ऐसे प्रयासों की निरंतरता की आशा जताई।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने किसानों को उड़द की उन्नत खेती के तरीकों और उचित देखरेख की जानकारी भी दी, जिससे उत्पादन में वृद्धि हो सके। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर