Search

July 27, 2025 11:41 pm

“हर हर महादेव” के जयघोष के साथ कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए हुआ रवाना।

पाकुड़िया (पाकुड़)। सावन माह की पावन बेला में भगवान शिव की भक्ति का ज्वार पूरे शबाब पर है। शुक्रवार को पाकुड़िया बाजार से शिवभक्तों का एक भव्य जत्था “बोल बम” के जयकारों के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। कांवरियों ने सबसे पहले पाकुड़िया स्थित प्राचीन शिवालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा बैजनाथ से सफल यात्रा का आशीर्वाद लिया। हर तरफ “हर हर महादेव” और “बोल बम” के गगनभेदी नारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। उत्साही कांवरियों का यह जत्था बस द्वारा सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान कर गया, जहां से ये शिवभक्त पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे। शिवभक्त तारक साव ने जानकारी दी कि वे वर्षों से सावन माह में पूरे परिवार और साथी भक्तों के साथ यह पावन यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया, सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल कांवर यात्रा कर बाबा धाम पहुंचते हैं और बाबा बैजनाथ को जल अर्पित कर पुण्य प्राप्त करते हैं। इसके बाद बासुकीनाथ जाकर भी जलाभिषेक करते हैं। यह यात्रा हमारे लिए आध्यात्मिक शांति और आनंद का स्रोत है। कांवर यात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि यात्रा के दौरान रास्ते भर लगे शिविरों में उन्हें भरपूर सेवा, भक्ति संगीत और भक्तिरस की अनुभूति होती है। इस बार के जत्थे में करीब चार दर्जन से अधिक शिवभक्त शामिल हैं, जिनमें युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
//for the subcategory part under jharkhand