Search

December 29, 2025 10:40 pm

पाकुड़ में प्रेस क्लब गठन को लेकर पत्रकारों ने फिर सौंपा ज्ञापन, चुनाव की प्रक्रिया तेज करने की मांग।

डीपीआरओ ने कहा – नियमानुसार और तय प्रक्रिया के तहत होगा जल्द चुनाव।

पाकुड़ | प्रेस क्लब के गठन और चुनाव को लेकर एक बार फिर जिले के पत्रकार सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने समन्वित रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन (दिनांक 8 जुलाई 2025) का हवाला देते हुए प्रेस क्लब गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। इससे पहले, पत्रकारों की एक रणनीतिक बैठक उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित दीदी कैफे में आयोजित की गई थी। बैठक में सभी ने एक स्वर में प्रेस क्लब गठन और चुनाव को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि यह किसी पद या स्वार्थ का विषय नहीं, बल्कि पत्रकारों की गरिमा और संगठनात्मक एकता का प्रतीक है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन पत्रकारों की सूची तैयार की गई है, उसे सार्वजनिक किया जाए ताकि सभी योग्य पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। पत्रकारों ने कहा कि उपायुक्त मनीष कुमार के नेतृत्व में जिला विकास के नए आयाम छू रहा है, ऐसे में पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की पहचान के लिए प्रेस क्लब का गठन भी उतना ही जरूरी है। जनसंपर्क पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि प्रेस क्लब का गठन हर हाल में नियमानुसार ही किया जाएगा और बहुत जल्द संबंधित सूची भी प्रकाशित की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित पत्रकार सतनाम सिंह,राजेश भगत, अमित कुमार दास, मकसूद आलम, अहसान आलम, प्रीतम सिंह यादव, बजरंग पंडित, सुवल यादव, सुमित भगत, ममता जायसवाल, नुरुल अंसारी समेत कई अन्य मीडियाकर्मी शामिल रहे। सभी पत्रकारों की एकजुटता से जहां प्रेस क्लब गठन की मांग को बल मिला है, वहीं यह भी साफ हो गया है कि अब पत्रकार किसी भी तरह की मनमानी व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर