आरएंडआर समिति की अहम बैठक, जनप्रतिनिधियों ने उठाए स्थानीय हित के मुद्दे
पाकुड़: शनिवार को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (R&R) को लेकर जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। उपायुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों में उच्च विद्यालय की स्थापना, बेहतर अस्पताल निर्माण, चिकित्सकों की तैनाती, साथ ही पेयजल और बिजली आपूर्ति को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैयत परिवारों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार से जोड़ा जाए और हिरणपुर से पाकुड़ तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत 72 घंटे में पूरी होनी चाहिए। बैठक में उपस्थित सांसद विजय कुमार हांसदा ने विस्थापितों को समुचित सुविधा और स्वरोजगार उपलब्ध कराने की बात कही, वहीं लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने गंभीर बीमारियों के इलाज की व्यवस्था बेहतर करने और 75% रोजगार स्थानीय लोगों को देने पर जोर दिया।
बैठक में विधायक निसात आलम, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक सहित कई पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
