शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री आवास घेराव की चेतावनी।
राजकुमार भगत
झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों सहायक अध्यापक अपनी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर एकजुट होकर कांग्रेस भवन, पाकुड़ पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय विधायिका निसार आलम से मुलाकात की और पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। सहायक अध्यापकों ने विधायक को अवगत कराया कि वर्षों से लंबित समस्याओं को लेकर अब सरकार को गंभीर रुख अपनाना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि हेमंत सोरेन सरकार ने उनकी मांगों की ओर जल्द ध्यान नहीं दिया, तो 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यभर के सहायक अध्यापक रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसके अतिरिक्त ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि राज्य के सभी सहायक अध्यापक 4 अगस्त से 7 अगस्त तक विधानसभा का घेराव करेंगे, ताकि अपनी मांगों को सरकार तक मजबूती से पहुंचाया जा सके। विधायिका निसार आलम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे सहायक अध्यापकों की मांगों को विधानसभा में उठाएंगी और हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगी। इस मौके पर संघर्ष मोर्चा के सक्रिय सदस्य नासिम अहमद, सेता बुद्धिमान, इब्राहिम आलम, एजाजुल हक, मो. केताबुल शेख, रफीक आलम, आजफारू शेख, जियाउल हक, आताउर रहमान, तारिकुल, हासानुज्जामान, आजमल खान, रियाजउद्दीन, शिश मोहम्मद, सुजीत, रफीकुल, अब्दुल खाबिर, सामिम शेख, पानसुरी मुर्मू सहित सैकड़ों की संख्या में सहायक अध्यापक उपस्थित थे।