दुमका। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका द्वारा आज केन्द्रीय कारा, दुमका में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दुमका अनूप तिर्की की अध्यक्षता में जेल अदालत -सह- विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायालय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय में लंबित तीन वाद, माननीय न्यायालय अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय में लंबित एक वाद तथा श्री आदित्य, न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय मे लंबित एक वाद कुल (05) वादों का आवेदन जेल अदालत हेतु समर्पित किया गया। जिसमें से श्री आदित्य, न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय में लंबित वाद के एक बंदी को रिहा किया गया तथा अन्य सभी वादों में बंदियों का समयावधि कम रहने के कारण आवेदन पर विचार नहीं किया जा सका। उपरोक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के सचिव, उत्तम सागर राणा, कारा अधीक्षक, केन्द्रीय कारा, दुमका एवं लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के सदस्य तथा न्यायालयकर्मी, काराकर्मी एवं बंदीगण उपस्थित थे। जेल अदालत -सह- विधिक जागरूकता शिविर में मेडिकल कैंप लगा करके सभी बंदियो के स्वास्थ्य की जांच भी की गई तथा जिन बंदियों को लिगल एड की आवश्यकता थी उसपर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया।

