Search

September 13, 2025 7:28 pm

पाकुड़ के छात्रों ने ली टॉप करने की शपथ, अबकी बार नंबर वन बनने का संकल्प

छात्रों को दिलाई गई सफलता की शपथ, कहा- मेहनत ही सफलता की कुंजी, उपायुक्त।

पाकुड़ | जिले में 2026 में मैट्रिक और इंटर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए शनिवार को टाउन हॉल रविंद्र भवन में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने दीप प्रज्वलन के साथ की। इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि 2025 में पाकुड़ ने मैट्रिक परीक्षा में राज्यभर में 22वें स्थान से छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया, जो छात्रों, अभिभावकों और प्रशासन की साझा मेहनत का नतीजा है। अब लक्ष्य प्रथम स्थान पाना है और इसके लिए अभी से पढ़ाई में जी-जान से जुटना होगा।

अतिरिक्त क्लास, टेस्ट और कड़ी निगरानी की योजना।

उपायुक्त ने बताया कि सभी छात्रों के लिए बाजार समिति में विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी। इनमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों को डेढ़ घंटे की अतिरिक्त क्लास दी जाएगी। नवंबर में सभी छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा। जो छात्र फेल होंगे, वे बोर्ड परीक्षा का फॉर्म नहीं भर सकेंगे, जबकि पास करने वालों को प्री-बोर्ड परीक्षा देनी होगी।

टॉप करने वालों को मिलेगा धोनी से मिलने का मौका।

उपायुक्त ने कहा कि जो छात्र बोर्ड परीक्षा में टॉप करेंगे, उन्हें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में ही स्कूल आएं और अभिभावक बच्चों की नियमित निगरानी करें।

9वीं और 11वीं के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान।

कार्यक्रम में 9वीं और 11वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को बेहतर परिणाम के लिए शपथ भी दिलाई गई।

img 20250720 wa00094722812602790354790
img 20250720 wa00115578865273877594129

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर